चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को लेकर लघुसचिवालय पर दिया धरना
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला हिसार के कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को लेकर लघुसचिवालय पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल शिकारपुर ने की अध्यक्षता व संचालन जिला सचिव राजकुमार सरोहा ने किया। धरना के दौरान कर्मचारियों ने हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महासचिव दलेल राणा ने धरना को संबोधित करते हुए बताया कि चतुर्थ कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है।
जिला सचिव राजकुमार सरोहा ने कहा कि पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सेवा नियमों की धज्जियां उड़ा कर काम लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुक से लगातार आठ घंटे की बजाय चार-चार घंटे दो बार करके सुबह शाम खाना बनवाया जाता हैं जो कि सेवा नियमों के विपरित हैं। इसके चलते उस कर्मचारी को 24 घंटे कार्य स्थल पर रहना पड़ता हैं। उनको कोई साप्ताहिक अवकाश व राजपत्रित अवकाश नहीं दिया जाता। उनका हाजिरी रजिस्टर तक नहीं लगाया जा रहा है और बिना हाजिरी रजिस्टर के कभी भी गैर हाजिरी लगा दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पुलिस अधिकारियों के निवास पर 10-10 और 12-12 कमचारियों से काम लिया जाता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो उनको प्रताडि़त किया जाता है।
जिला प्रधान रामफल शिकारपुर ने कहा कि हरियाणा सरकार व अधिकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत एजुसेट चौकीदार को वर्ष 2019-2020 का बकाया वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। यूनियन की मांग है कि एजुसेट चौकीदार के वर्ष 2019-2020 के बकाया वेतन का जल्द भुगतान किया जाए, पार्ट टाइम कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाई जाए व उनका बकाया वेतन जल्द दिया जाए, मिड डे मील कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द दिया जाए। उन्होंने बताया कि उक्त मांगों को लेकर कई बार यूनियन प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी से मिल चुका है, लेकिन अभी तक इन मांगों का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर इन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो धरना अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
धरने को सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, जिला सचिव नरेश गौतम, जिला सहसचिव अशोक सैनी, राज्य के पूर्व संगठन सचिव ईश्वर ठाकुर, किसान सभा से शमशेर नंबरदार, मैकेनिकल वर्कर यूनियन के सचिव विकास, रमेश आहुजा, कृष्ण यादव, कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बलवान सिंह, जयवीर दलाल, ईश्वर मुवाल, कुलदीप, बारूराम, सतीश कुमार, दर्शना देवी, कृष्णा देवी, संतोष, सुदेश व संदीप कुमार आदि ने भी संबोधित किया।