हिसार

हिसार : रविवार को फूटा कोरोना बम, एक दिन में 96 मरीज मिलने से चिंता बढ़ी

हिसार,
एनआरसीई लैब, अग्रोहा और प्राइवेट कोविड-19 लैब से रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो अब तक का एक दिन में सबसे अधिक केस मिलने का रिकॉर्ड है।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
सीएमसी अस्पताल में दाखिल आजाद नगर वासी 32 वर्षीय युवक, उसकी पत्नी, बेटा, 1 वर्षीय बेटी और मां, रामपुरा मोहल्ला निवासी संक्रमित के चार परिजन, सेक्टर 16-17 निवासी के परिवार के चार लोग, निजी अस्पताल की 31 व 32 वर्षीय दो स्टाफकर्मी, सूर्यनगर का रहने वाला 56 वर्षीय कांट्रेक्टर और उसकी पत्नी दो बेटे और बेटी, सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज का 35 वर्षीय लेक्चरर, बरवाला के निजी अस्पताल का 32 वर्षीय किनाला गांव वासी स्टाफ नसर् और वार्डबॉय, कटला रामलीला मैदान निवासी इंटीरियर डिजाइनर, सेंट्रल जेल 2 का आजाद नगर निवासी कैदी, एचपी कॉटन मिल का वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

नोवा आईवीएफ कारपोरेट का 40 वर्षीय मार्केटिंग एजेंट, सीएमसी अस्पताल की 32 वर्षीय गंगवा गांव निवासी स्टाफ नर्स, नोवा आईवीएफ में तैनात 29 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवक सहित दो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, जगदीश कॉलोनी व मुकलान गांव वासी दो फार्मासिस्ट, नोवा का सातरोड़ कलां गांव का 31 वर्षीय मार्केटिंग एजेंट, महावीर कॉलोनी की 23 वर्षीय स्टाफ नर्स, 24 वर्षीय एंड्रोलॉजिस्ट, टिब्बा दानाशेर निवासी 34 वर्षीय मेंटेनेंस इंचार्ज, बजाज फाइनेंस के एफओस सहित चार कर्मी, जाट कॉलेज के नजदीकी बना एसबीआई का सहायक प्रबंधक, दुर्जनपुर गांव के सरकारी स्कूल का सेक्टर 33 निवासी अध्यापक, पटेल नगर निवासी एक परिवार के चार लोग, सेंट्रल जेल टू का 26 वर्षीय कैदी, भिवानी के को-ऑपरेटिव विभाग का गंगवा गांव वासी 45 वर्षीय कर्मी, जिंदल चौक स्थित एक्सिस बैंक का कर्मी, जिंदल अस्पताल और केनरा बैंक के दो क्लर्क, आजाद नगर व हनुमान नगर के दो फोटोग्राफर शामिल हैं।

Related posts

आदमपुर : पुलिस ने होटल पर मारा छापा, होटल में मिला…!

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री तीन घंटे में चार किलोमीटर का करेंगे रोड शो

25 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम