हिसार

हिसार तलवंडी राणा बाईपास से मिर्जापुर रोड से जोडऩा उल्टी गंगा पहाड़ चढ़ाने जैसा : समिति

रोड की मांग पर समिति ने गांव के बस स्टेंड पर धरना शुरू करने का ऐलान किया

सरकार द्वारा दिए जा रहे वैकल्पिक मार्ग से ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ेंगी : ओपी कोहली

हिसार,
तलवंडी राणा गांव में तलवंडी राणा-हिसार-बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें गांव के अनेक लोग तलवंडी राणा के बस स्टेंड पर एकत्रित हुए। बैठक में कुछ मुख्य विषयों पर चर्चा हुई जिसमें हिसार एयरपोर्ट हवाई अड्डे की पट्टी के चलते तलवंडी राणा से हिसार जो रोड बंद होने जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीण पहले भी कई बार हम प्रदर्शन कर चुके हैं।
बैठक में मांग की गई कि तलवंडी राणा से हिसार रोड हमें कोई नजदीकी रास्ता दिया जाए लेकिन हाल ही में सरकार जो एक नया रास्ता देने की बात कर रही है उसके तहत वह तलवंडी राणा बाईपास से मिर्जापुर रोड में मिलाने जा रही है लेकिन यह तो पहले से मैग्नेटिक रोड मंजूर है जो हिसार जिले में नया रिंग रोड बनना था। तलवंडी राणा बाईपास से मिर्जापुर रोड में मिलाने की जो प्रक्रिया सरकार कर रही है उस रोड से तलवंडी राणा के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा। इससे लोग बहुत अधिक प्रभावित होंगे और इस रोड से उल्टी गंगा पहाड़ चढ़ाने जैसे ही जाएगी। गांव के छात्र छात्राओं को उल्टा बाईपास की ओर जाना पड़ेगा। गांव का रोड से लिंक पूरी तरह कट जाएगा। इससे गांव के छात्र-छात्राओं मजदूरों व्यापारियों सैकड़ों दुकानदारों व्यवसायियों व किसानों पर भारी आर्थिक नुकसान होगा। तलवंडी राणा के करीब 250 दुकानें बंद हो जाएंगी सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। आमजन लोगों पर भारी आर्थिक नुकसान होगा। यातायात की व्यवस्था ठप हो जाएगी। गांव में कोई भी बस की व्यवस्था नहीं होगी। गांव का आज का सबसे व्यस्त रोड जिसकी वजह से हजारों लोगों का घर चल रहा है सब उजड़ जाएंगे। गांव के वर्तमान रोड से सैकड़ों छोटी फैक्ट्रियां गांव में चल रही है वे सब बंद हो जाएंगी।काफी शिक्षण संस्थान बंद हो जाएंगे। 2021 एक्शन प्लान का जो यह नया रोड दिया जा रहा है ग्राम वासियों को इससे कोई फायदा नहीं होगा और निजी क्षेत्र में इसका बहुत नुकसान होगा। ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि कल से तलवंडी राणा के बस स्टाप पर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और जब तक हमें रोड नहीं दिया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस पर ओमप्रकाश कोहली ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा व समस्या से अवगत करवाने के लिए जल्द ही मुलाकात करने की बात भी कही। बैठक में काफी संख्या ग्रामीण बैठक में उपस्थित हुए।

Related posts

दिन रात बढ़ती जनसंख्या, पैदा कर रही विकट समस्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेल लाइन से जोड़़ें केन्द्र : गर्ग

घोषणा के बावजूद अग्रोहा को रेल लाईन से ना जोड़ने से वैश्य समाज में नाराजगी : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk