दुर्जनुपर में बीपीएल परिवारों को पोषण किट वितरित की
हिसार,
राष्ट्रीय बीज निगम की इकाई केंद्रीय राज्य फार्म द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत गांव दुर्जनुपर में पोषण किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बीपीएल परिवारों को पोषण किट वितरित की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गांव दुर्जनपुर, झिड़ी तथा ढंढूर आदि गांवों में पोषक सामग्री की एक हजार किट पात्र लोगों को वितरित की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच भी होगी और उन्हें निशुल्क दवाईयां दी जाएंगी।
अपने संबोधन में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जंक फूड या फास्ट फूड के स्थान पर पौष्टिक भोजन हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटापा, डायबिटिज व ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारियों का सबसे बड़ा कारण जंक या फास्ट फूड है। शहरों के अपेक्षाकृत गांवों में देशी खाना खाने से ग्रामवासी स्वस्थ रहते हैं। इसलिए गांव की खानपान शैली को शहरों में भी अपनाना चाहिए।
उपायुक्त ने ग्रामवासियों को घूंघट प्रथा जैसी रूढि़वादिता में बदलाव लाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधा हिस्सा महिलाएं हैं, इसलिए उन्हें पुरूषों के समान ही अवसर उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वे सरलकेंद्रों या सीएससी सैंटरों के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उपायुक्त ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसल का पंजीकरण मेरा फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल जल्द से जल्द करवाएं ताकि उन्हें फसल बेचते समय परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से हिसार में केन्द्र सरकार की ढांचागत सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आह्वïवान किया ताकि उनकी आमदनी बढ़े और परिवार का पालन पोषण ठीक प्रकार से हो सके। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने केंद्रीय फार्म का भी विस्तृत निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली।
केंद्रीय राज्य फार्म के प्रमुख प्रवेश कुमार ने संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की ओर से समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर गांव के सरपंच बहादुर सिंह, जोगेंद्र सिंह, डॉ. अश्वनी शर्मा, राजेश सिंह व अक्षत यादव सहित फार्म के अन्य कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।