हिसार

लंबे संघर्ष के बाद हटवाया था डंपिंग स्टेशन, प्रशासन दोबारा कर रहा बनाने की तैयारी

क्षेत्रवासियों में रोष, जरूरत पड़ी तो विधायक के आवास के सामने देंगे धरना : हिन्दुस्तानी

हिसार,
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने राजीव नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा फिर से डंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारी किए जाने पर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर मौके पर जाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद पेयजल नहर को कवर करवाया था और यहां पर बने डंपिंग स्टेशन को हटवाया था लेकिन अब प्रशासन यहां पर चार दिवारी खींचकर फिर से डंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है और हजारों लोग इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि उन्होंने बड़ी मुश्किलों व लंबे संघर्ष के बाद यहां कूड़े की वजह से नरकीय जीवन जी रहे लोगों को इससे मुक्ति दिलाई थी लेकिन प्रशासन फिर से वहां पर वही स्थिति उत्पन्न करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यहां फिर से डंपिंग स्टेशन नहीं बनने दिया जाएगा इसका जोरदार विरोध किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो शहर के विधायक डॉ. कमल गुप्ता के आवास के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने विधायक, मेयर व स्थानीय एमसी के खिलाफ नारेबाजी की।

Related posts

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने हांसी में निकाला फ्लैग मार्च, लॉकडाउन की स्थिति का किया निरीक्षण

सर्वश्रेष्ठ विस्तार विशेषज्ञ बनने के लिए सर्वस्पर्शी होना जरूरी : प्रो. के.पी. सिंह

दलबीर किरमारा के देय लाभ रोके जाने के खिलाफ धरना जारी, जीएम को कोसा