हिसार-तलवंडी राणा के लिए सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की उठाई मांग
बोले, हवाई जहाज से पहले सड़क जरूरी, बैनर भी लगाया
हिसार,
एयरपोर्ट रोड विस्तार के कारण हिसार-तलवंडी राणा रोड को बंद किया जा रहा है परंतु अभी तक तलवंडी राणा बरवाला रोड का कोई वैकल्पिक मार्ग सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। रास्ते को लेकर एग्रीगेटर कभी किसी रास्ते के नोटिस थमा जाते हैं तो कभी अन्य साइट पर नोटिस बांटे जा रहे हैं। सरकार द्वारा हिसार-तलवंडी राणा बरवाला रोड के लिए छोटा वैकल्पिक मार्ग नहीं दिए जाने के विरोध में आज हिसार बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति ने समिति अध्यक्ष ओमप्राकश कोशहली एडवोकेट की अध्यक्षता में गांव के बस स्टैण्ड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जहां ग्रामिणों ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। आज धरना स्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। वहीं बिना किसानों को जानकारी दिए जमीन के लिए उनसे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं उस बारे में भी किसानों को जागरुक किया गया ताकि किसान बिना पूरी जानकारी के किसी प्रकार के हस्ताक्षर न करें।
धरने पर मौजिज लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें वैकल्पिक मार्ग सैक्टर-3 के सामने से एयरपोर्ट चौक के नजदीक वाला रोड जल्द बनाकर नहीं दिया जाता तब तक बरवाला रोड बंद ना किया जाए तथा जो प्रस्तावित रिंग रोड हाइवे से हाईवे बनाया जाना है उससे जो लिंक है उसमें गांव के लिए बहुत दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए रिंग रोड अलग से भारी व्हीकल के लिए बनाया जाए तथा वैकल्पिक रोड सबसे कम दूरी का बनाकर जल्द दिया जाए ताकि तलवंडी राणा रोड का गांव के अंदर से आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे। जिससे गांव के करीब 250 दुकानों, स्कूल, कॉलेज, लघु उद्योग, होटल, पैट्रोल पंप, किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र-छात्राएं महिलाएं एवं अन्य आश्रितों को कोई दिक्कत पैदा ना हो। समिति के धरने पर ओमप्रकाश कोहली के अलावा भूपेंद्र गंगवा पूर्व चेयरमैन माटी कला बोर्ड, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र कोहली, प्रदीप सर्राफ, भरत मित्तल, सुरेश सोनी, अजय बुगाना, त्रिलोक पंच, सुनील पंच, महाबीर प्रसाद, नरेश, सुभाष, अजय सूरा, रघुबीर सोरसी, राजेश गोरसी, रमेश गुराना, सत्यवान चोपड़ा, सीताराम जांगड़ा, मास्टर सूबे सिंह सिराधना, सूरज खटाना, चेतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद थे।