हिसार

मार्ग का नामकरण माता सावित्री बाई फूल मार्ग करने पर जताया आभार

हिसार,
कैंप चौक से लेकर पुरानी सब्जी मंडी चौक से होते हुए जहाजपुल तक के मार्ग का नामकरण माता सावित्री बाई फूले मार्ग किए जाने पर सैनी सभा ट्रस्ट व सैनी समाज ने निगम आयुक्त अशोक गर्ग, मेयर गौतम सरदाना व पार्षद प्रीतम सैनी का आभार व्यक्त किया है।
ट्रस्ट के प्रवक्ता सुशील खोवाल ने बताया कि निगम की बैठक में पार्षद प्रीतम सैनी ने इस मार्ग का नामकरण माता सावित्री बाई फूले किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई थी जिसे निगम कमीश्नर व मेयर गौतम सरदाना द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसके लिए ट्रस्ट उनका हार्दिक धन्यवाद करती है। पार्षद प्रीतम सैनी का इसमें विशेष योगदान रहा जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं तथा समाज के लिए उन्होंने यह प्रशंसनीय कार्य किया है। प्रीतम सैनी समाज के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हैं तथा सबको साथ लेकर चलते हैं।

Related posts

शहर के गलत तरीके से बनाये सभी रोड कट तुरंत प्रभाव से बंद हो – चेयरमैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार: जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

बरवाला मार्केट कमेटी ने बनाए 14 गेहूं खरीद केंद्र : चेयरमैन रणधीर धीरू