हिसार

शान्ति निकेतन महाविद्यालय के छात्र रोबिन ने रजत व सीताराम ने जीता कांस्य पदक

हिसार,
तोशाम रोड लाडवा स्थित शान्ति निकेतन महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्र रोबिन व सीताराम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 59वीं तीन दिवसीय इंटर कॉलेज वार्षिक एथलैटिक मीट में क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीतकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। रोबिन ने 5 फुट 3 इंच ऊंची कूद लगाते हुए ऊंची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक व सीताराम ने 110 मीटर हर्डल रेस में कांस्य पदक जीता। दोनों विद्यार्थियों का महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य, स्टॉफ तथा विद्यार्थियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शांति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एसएस दलाल, वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, मेजर धर्मेश दलाल व डॉ. सुनील शर्मा ने रोबिन व सीताराम के शानदार व प्रेरणादायक प्रदर्शन की सराहना करते हुए दोनों विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टॉफ सदस्यों व डीपीई अत्तर सिंह मलिक को बधाई दी तथा विजेता खिलाडिय़ों को भविष्य में भी इसी प्रकार से खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

किसान टिड्डी दल से घबराएं नहीं, प्रशासन की टीमें मुस्तैद, किसान भी सतर्क रहें : उपायुक्त

दूध प्रसंस्करण एवं बाजरा उत्कृष्टता केंद्र का किया दौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर से नाबालिग छात्रा लापता