हिसार

कुलपति ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद को दिया दो माह में मांगों के समाधान का आश्वासन : यशवंत बादल

मांगों बारे कुलपति प्रो. कम्बोज से मिला हकृवि वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद प्रतिनिधिमंडल

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा।
परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय कुलपति के साथ बैठक में बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से किसी भी समय मिल सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुलपति ने परिषद द्वारा उठाई गई मांगों का आगामी दो माह के अंदर समाधान करने का आश्वासन दिया।
परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने, कैम्पस अस्पताल में दवाईयों की कमी दूर करने, लैब में सभी प्रकार के टैस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने, मेडिकल बिलों की अदायगी एक माह के अंदर करने, इंडोर पेशेंट को दाखिल करके पूरा इलाज करने, अस्पताल की संचालन कमेटी में परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल को शामिल करने, पैंशन विभाग, अस्पताल कार्यालय व बैंक आदि ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किए जाएं, फैकल्टी हाऊस में रिटायर कर्मियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाने, विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर खास कर गेट नंबर चार राजगढ़ रोड पर चौराहा बनाने, सरकार से जुड़े मामलों खास कर जनवरी 2020 से जून 2021 तक के लंबित डीए का एरियर सहित भुगतान करने तथा 65, 70 व 75 आयु होने पर पैंशन में बढ़ोतरी को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश करने आदि मांगें उठाई गई।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल सहित कुरड़ाराम, रतन सिंह सैनी, रमेश सैनी, पीएस चौहान, रिसाल सिंह व हीरालाल आदि शामिल रहे।

Related posts

सोनाली फोगाट बनी हरियाणा कला परिषद की हिसार की क्षेत्रीय निदेशक

2 दिन और रहेगी ठंड, कोहरे की संभावना

कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य कर रही सरकार : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk