हिसार

आदमपुर ब्राह्मण सभा के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा का निधन, शिक्षामंत्री सहित कई नेताओं ने जताया शोक

आदमपुर (अग्रवाल)
ब्राह्मण सभा आदमपुर के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार महेंद्रगढ़ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बेवल में किया गया। ओमप्रकाश शर्मा ने करीब 35 साल का समय आदमपुर में व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने अपने मिलनसार व्यवहार के चलते सभी का दिल जीत लिया। पिछले काफी समय से ब्राह्मण समाज ने उन्हें प्रधान पद की जिम्मेवारी दे रखी थी। उनकी देखरेख में ही शिव काॅलोनी में ब्राह्मण धर्मशाला का निर्माण हुआ।
ब्राह्मण सभा के पंडित शिवदयाल, रामअवतार शर्मा, आनंद शर्मा, रमेश ओझा, राजेंद्र शर्मा, मांगेराम मोहब्बतपुर, सीताराम शर्मा, पवन शर्मा, जगदीश शर्मा सहित सभी सदस्य ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा का अचानक जाना सभा के लिए एक झटका है। उन्होंने पिछले काफी समय से अपना जीवन सभा के लिए समर्पित कर रखा था। इस दौरान सभा के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना प्रभूश्री से की।
उनके निधन पर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, कांग्रेस नेता व आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई, उद्योगपति कैलाश शर्मा, इनेलो नेता रमेश गोदारा, कृष्णा भाटी, भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी सहित आदमपुर की सभी धार्मिक, समाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर अस्पताल मामला : विज बोले रिपोर्ट करेंगे तलब, ठेकेदार ने भर दिया गेप

फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट करे जीजेयू यूनिवर्सिटी : नवदीप दलाल

सरकार के खिलाफ नगर निगम कर्मी दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल बैठे