एनसीसी कैडेट्स ने लिया कार्यक्रम में भाग
हिसार,
थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार के कर्नल राजेश यादव के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के कैडेट्स की ओर से सतर्कता जागरुक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कैडेट्स ने बढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया गया। एनसीसी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुक करने से हैं। इस वर्ष का थीम ‘सतर्क भारत-समृद्ध भारत’ हैं। यह जागरुकता सप्ताह प्रतिवर्ष महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर वाले सप्ताह मनाया जाता है।
प्राचार्य जयभगवान वर्मा ने कैडेट् को उनकी ड्यूटी ईमानदारी व निष्ठापूर्ण तरीके से निभाने की अपील की ताकि वे देश की उन्नति में हाथ बंटा सके। इस अवसर पर प्राध्यापक अनिता सांगवान, प्रेमचंद, संजीव बतरा, नरेश व कैडेट्स मौजूद थे।