हिसार

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले….

भजनों के साथ केक काटकर मनाया नववर्ष

मंडी आदमपुर,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठों के सेठ बाबा श्याम है, खाटू वाले का सिक्का चलता हिन्दुस्तान में, म्हारी बैलेंस शीट खाटू वाला बणावै, मेरा साथी मेरा लखदातार। मौका था श्रीखाटू श्यााम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से आयोजित 60वीं धार्मिक यात्रा का। गायकार सरिता ग्रोवर, ज्योति गिल व पूनम बंसल ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया और केक काटकर नववर्ष की खुशियां मनाई गई। इसस पहले यात्रा का शुभारंभ भपेंद्र कासनिया, राजकुमार लंबू, दीपक वकील, दिनेश बिंदल, प्रधान अमित अग्रवाल, मुकेश गोयल व पवन बंसल ने किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी व खाटू श्याम के दर्शन किए। इस दौरान लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता रहे शुभम भट्टू, पीयूष जींद, सोनिका आदमपुर, सचिन जींद व अंकुर जैन सफीदो को पांच उपहार दिए गए। मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया। इस मौके पर सुभाष गर्ग, महेंद्र पूनिया, विनोद अनमोल, रितेश गर्ग, टोनी, राहुल, अमित कुमार, निखिल, मीनू, सुमन, सोनिया, सरिता आदि मौजूद रहे।

Related posts

तीन गायों का किया पोस्टमार्टम, 50 किलो से ज्यादा मिला पॉलीथिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय उच्च विद्यालय, सिंघराण की दो अध्यापिकाएं सेवानिवृत

रोटरी क्लब हिसार 51वीं वर्षगांठ पर 11 को लगाएगा विशाल रक्तदान शिविर