हिसार

आदमपुर गांव का देश में 26वें नंबर पर आना गर्व की बात : सुभाष चन्द्रा

सदलपुर स्कूल में 17 लाख की लागत से बनने वाले स्पोर्ट टे्रनिंग सेंटर का शिलान्यास

मंडी आदमपुर,
राज्यसभा सदस्य डा.सुभाष चन्द्रा ने आदमपुर के गांव सदलपुर व आदमपुर गांव में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। गांव आदमपुर के पूर्वी पाना के जंभेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि आदमपुर गांव देश के लगभग दो लाख 70 हजार गांवों के ताजा सर्वे में विकास के मामले में 26वें नंबर पर आ गया है जो क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात हे। सर्वे में पहले 290 नंबर पर था। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से सुभाष चन्द्रा फांऊडेशन स्वयं एवं सरकार के सहयोग से गोद लिए गए पांच गांवों में विकास के कई काम करवाए है एवं वे अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहे है कि आदमपुर के बच्चे खेलों व अन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर आदमपुर का नाम रोशन कर सके। चन्द्रा ने कहा कि अगर हम गुरुजंभेश्वर भगवान के बताए व दिखाए मार्ग पर चले तो हमार सामने कोई समस्या नही रहेगी। उन्हें संस्था की तरफ से प्रधान कैलाशचन्द्र एवं सचिव कृष्ण बैनीवाल ने शाल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में उन्होंने मंदिर में चल रहे हवन में आहुति डाली तथा गोशाला तथा जंभेश्वर हरि कथा में शिरकत की। बाद में उन्होने सदलपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 17 लाख की लागत से बनने वाले स्पोर्टस टे्रनिंग सेटर का शिलान्यास किया एवं कहा कि गांव के खिलाडिय़ां को ओलम्पिक में गोल्ड लाना है तथा गांव व देश- प्रदेश का नाम रोशन करना है। इस दौरान उन्होंंने दोनों गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी तथा जल्द समाधान करवाने व सहयोग का आश्वसन दिया। इस मौके पर कृष्णचंद्र बैनीवाल, कृष्ण सेठी भांभू, अंतर सिंह, सतपाल भांभू, नरसिह ज्याणी, पृथ्वी प्रधान, कृष्ण एसडीओ, बंशीलाल, राजाराम पंवार, नरशोतम मेजर, संजय, विनोद नामदेव, प्रेम खिचड़, इन्द्र पूनिया, संतोष राजपुत, अनिल कुमार, नरसिंह बैनीवाल, संजय सोनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

2 दिन और रहेगी ठंड, कोहरे की संभावना

मेयर ने एचएसवीपी अधिकारियों को दिए सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

सिविल अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन,170 लोगों ने करवाई अपनी आंखों की जांच