गोल्ड मैडल जीतकर किया देश-प्रदेश का नाम रोशन
सुमित का गांव पहुंचने पर फूल मालाओं व जुलूस के साथ जोरदार स्वागत किया
हिसार,
26 से 30 दिसंबर तक इंस्तांबुल तुर्की में आयोजित हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2021 में डोभी गांव के सुमित चौधरी ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता-पिता, गांव व देश, प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है। मेडल जीतने के बाद गांव पहुंचने पर गांव वासियों ने सुमित का फूलमालाओं से जुलूस के साथ जोरदार स्वागत किया। सुमित चौधरी ने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की थी। प्रतियोगिता में कई देशों से आए पावर लिफ्टर ने अपना दमखम दिखाया लेकिन उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और यह चैंपियनशिप अपने नाम करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया। एशिया में भारत का परचम लहराकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में उनका सपना वल्र्ड गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाने का है जिसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।