हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ ने मनाया डॉ. योगेश बिदानी का जन्म दिवस

झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को कम्बल, फल व मिठाईयां बांटी

हिसार,
देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ, हरियाणा के मुख्य संरक्षक व प्रदेश भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख हिसार निवासी डॉ. योगेश बिदानी के 67वें जन्म दिवस पर संघ की हिसार इकाई ने उनका जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। संघ के अध्यक्ष विनोद गोयल व सदस्यों ने डॉ. बिदानी का फूलमालाओं व बुक्के से स्वागत करने के बाद सायंकाल टैक्सी स्टेंड पर बसी झुगगी-झोपडिय़ों में जाकर वहां रहने वाले लोगों में 67 गर्म कम्बल, सेब, केला, संतरा व लड्डू बांटने का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में डीएसपी राजबीर सिंह सैनी उपस्थित हुए। सभी ने डॉ. योगेश बिदानी को बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। सैनी के अलावा डॉ. बिदानी, उनकी धर्मपत्नि प्रीति बिदानी, पुत्र डॉ. वैभव बिदानी व पुत्रवधु नेहा बिदानी, पौत्री उनेशा के अलावा संघ के प्रधान विनोद गोयल, जिला सचिव कमल कक्कड़, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, तिलक आहुजा, राजेन्द्र अग्रवाल, महेश मेहता, समाजसेवी योगराज शर्मा, संजीव राजपाल, गिरीराज शर्मा, कमल नागपाल, रवि सैनी, विनोद सोनी, संदीप भाटिया, राोहित गर्ग, धीरज गर्ग, गोगी, बलवान सहित अनेक सदस्यों ने कम्बल, फल व मिठाई का वितरण किया।
बिमारियों से बचने के लिये सावधानी बरतें : डीएसपी राजबीर सिंह सैनी
इस मौके पर डीएसपी राजबीर सिंह सैनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना, डेंगू व ओमिक्रॉन जैसी बिमारियों से बचने के लिये सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को अपनाने पर बल दिया। सैनी ने कहा कि दो लहर आने के बाद तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये हमें अभी से तैयार रहना पड़ेगा। बच्चों का भी विशेषकर ध्यान रखना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि बिना मास्क के घर से न निकलें। दो गज की दूरी रखें व सेनिटाइजर का प्रयोग करें। बहुत जरुरी हो तो घर से निकलें और पूरी तरह सावधानी बरतें। किसी भी बिमारी से बचने के लिये सावधानी सबसे बड़ी जरुरी है।

Related posts

ऐन मौके पर जीएम ने की बातचीत, टल गया घेराव

तालमेल कमेटी ने दिया डिपो महाप्रबंधक को आंदोलन का नोटिस

रोडवेज कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू कर दीपावली का तोहफा दे राज्य सरकार : अरूण शर्मा