हिसार

लांधड़ी की श्री कृष्ण गौशाला में श्री धेनु मानस गौ कथा शुरू

पृथ्वी सिंह गिला ने करवाया पौधारोपण, स्वामी जी ने दिया गौ सेवा की महता पर जोर

हिसार,
जिले के गांव लांधड़ी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में श्री धेनु मानस गौ कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। स्वामी राजेन्द्रानंद ने पौधारोपण करके कथा की शुरूआत की।
पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई ने लांधड़ी में पहुंचकर गौशाला मे स्वामी राजेन्द्रानंद से पौधारोपण करवाया। पौधारोपण के साथ गौ कथा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान सतबीर जांगड़ा, हनुमान सिंह ज्याणी, रविंद्र कुमार सुथार, प्रेम शर्मा, बहादुर सुथार, ईश्वर सिंह जांगड़ा, राजू ज्याणी, विक्रम सुथार, सुरेश ज्याणी, दलीप सिंह एक्स कमांडेंट बीएसएफ, विजय सिंह पूनिया सरपंच प्रतिनिधि, हनुमान पंडित, सुनील जाणी व राधेश्याम गोदारा उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री रामस्वरूप जौहर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। कथा में स्वामी राजेंद्रानंद ने गौ सेवा की महत्ता पर बल दिया।

Related posts

आदमपुर : शानदार गुरुवार! केवल 1 छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, गांवों का हाल बुरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : मौसा ने किया नाबालिग से रेप, 3 माह से गर्भवती—पुलिस ने किया मामला दर्ज

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति लगाएगी विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप