हिसार

अनिज विज ने ऐसा दिया बयान..बढ़ गई सियासी हलचल

हिसार,
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर ऐसा Twit किया है जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है। इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने बचपन की रामलीला का जिक्र करते हुए लिखा है कि रामलीला में देखते थे जब ऋषि—मुनि यज्ञ करते थे तो ताड़का आकर उसमें विघ्न पैदा कर देती थी। ममता बनर्जी भी ठीक उसी प्रकार का रोल कर रही है।

इसके बाद अनिल विज ने दूसरा Twit किया। उसमें उन्होंने लिखा,’ चाहे योगी अदित्यानाथ जी की रैली हो, चाहे अमित शाह जी यात्रा निकालना चाहते हो..उसमें रुकावट ड़ालती है। कभी किसी का होलीकॉप्टर रोकती है, इसलिए पूरी तरह से ममता बनर्जी वहीं कर रही है जो ताड़का करती थी।
सीबीआई के विरोध में धरने पर बैठी ममता बनर्जी को जब विपक्ष से समर्थन मिल रहा है तो ऐसे में यह Twit आना आग में घी का काम कर सकता है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत दड़ौली पहुंचने पर कांग्रेस नेता प्रदीप बैनिवाल का हुआ जोरदार स्वागत

पत्नी गई मायके में..पति ने कामवाली का किया रेप..पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

आदमपुर: नकली सोने पर ले लिया बैंक से लाखों का लोन—गिरफ्तार