हिसार

नंगथला में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन

पांच सगी बहने बैठी परीक्षा में, दो ने लिए शत—प्रतिशत अंक : पृथ्वी सिंह गिला

हिसार,
निकटवर्ती गांव नंगथला में सुखविंदर सिंह माल की ढाणी में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा की आयोजक लान्धड़ी निवासी भजन गायिका श्रीमती रीतु बिश्नोई रही। परीक्षा में 20 बच्चे बैठे जिनमें से पांच बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन सभी को जम्भसागर व बाकी सभी बच्चों को सबदवाणी उपहार में दी गई।
पर्यावरण प्रेमी एवं परीक्षा की शुरूआत करने वाले पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि शत प्रतिशत अंक लेने वाले माया धर्मपत्नी सुखविंदर सिंह, उर्वशी पुत्री सुखविंदर सिंह, आस्था पुत्री राजेश माल, पूनम पुत्री संजय माल व अनु पुत्री संजय माल रहे। उन्होंने बताया कि आज की जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा की विशेष बात यह रही कि इसमें पांच सगी बहनें नंगथला गांव के संजय माल की सुपुत्रियां ममता, पूनम, अनु, प्रीति व अवनी थी, जिसमें दो बहनों पूनम व अनु ने शत प्रतिशत अंक लिए। पृथ्वी सिंह गिला व अन्य ने सभी का हौंसला बढ़ाया।

Related posts

एचएयू लाइब्रेरी में ऑनलाइन वेबिनार 30 को

21 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सरकार पर गरज रही है महिलाएं..लेकिन सरकार के कान बंद