हिसार

अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩे व टिल्ले की खुदाई के लिए केंद्रीय मंत्रियों से हुई बातचीत : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर छप्पन भोग, भंडारे के साथ-साथ पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया गया

हिसार,
अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर माता लक्ष्मी देवी जी का छप्पन भोग, भंडारा के साथ-साथ पूजा पाठ का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में प्रतिनिधियों की बैठक भी हुई जिसमें अग्रोहा के विकास के साथ-साथ अग्रोहा धाम के सौंदर्यकरण पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा से विचार करके अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की 21 सदस्य सलाहकार समिति का गठन किया गया है। हमारा प्रयास है कि अग्रोहा जो महाराजा अग्रसेन जी की नगरी है वहां पर ज्यादा से ज्यादा विकास हो। राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री व पर्यटन मंत्री से बातचीत हुई जिसमें अग्रोहा को रेल लाईन से जोड़ा जाए और अग्रोहा में जो टिल्ले है उनकी खुदाई का काम जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए ताकि टिल्ले की खुदाई में जो भी सामग्री महाराजा अग्रसेन जी के नाम से मिले उसे अग्रोहा धाम के म्यूजियम में रखा जाए ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व आम जनता की सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय के हित में ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा नगर हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद, भूना, बरवाला आदि क्षेत्र के बीच में पड़ता है। अग्रोहा ब्लॉक में अनेक गांव आते हैं। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए जनता के हित में अग्रोहा को उप तहसील का दर्जा जल्द से जल्द देना चाहिए ताकि अग्रोहा ब्लॉक के गांववासियों को छोटे-छोटे काम के लिए हिसार में बार-बार धक्के ना खाने पड़े। उन्होंने अग्रोहा में सीवरेज लाइन डालने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था व रुके हुए विकास कार्यों की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिय़ा राम गोयल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, अग्रोहा इकाई प्रधान आनंद मित्तल, संदीप कुमार, संजय कुमार, हरीश शर्मा, मोहन लाल, विष्णु अग्रवाल मध्य प्रदेश, पवन सिंगल आगरा, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

जेल प्रशासन को कंपोस्ट बनाने के लिए निगमायुक्त ने किया प्रेरित

जीवित मिले व्यापारी का सनसनीखेज खुलासा, गांव के ही युवक को शराब पिलाकर जिंदा जलाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुल्तानी चौक पार्क का होगा सौंदर्यकरण, मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने किया शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk