हिसार

स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की चतुर्थ पुण्यातिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

हिसार,
देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें.. .. ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व. जुगलकिशोर लाहौरिया के सुपुत्र स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज स्थानीय न्यू लाहौरिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में प्रेरणा दिवस के रुप में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए लाहौरिया एजुकेशन सोसायटी के महासचिव सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि इस हवन यज्ञ को आचार्य पवन वत्स ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक सम्पन्न करवाया। हवन में नगर की कई हस्तियों ने भाग लिया। इनमें मुख्य रुप से स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेन्द्र पाल, प्रांत प्रचारक प्रमुख हेमराज, विभाग प्रचारक पुरुषोतम कुमार, विभाग संघचालक कमल सर्राफ, विभाग कार्यवाह कृष्ण लांधड़ी, केशव नगर के संघचालक राहुल अग्रवाल, माधव नगर के संघचालक भूपेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डी.एस.सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश बंसल ने किया।
हवन के पश्चात ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात कमल सर्राफ ने स्व. मोहनलाल लाहौरिया को अपना सामाजिक गुरु बताते हुए उनके साथ व्यतीत पलों को सांझा करते हुए परिवार को उनके आदर्शों पर चलने का निवेदन किया। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में स्व. मोहनलाल लाहौरिया को कर्मठ गौसेवक, समाजसेवी, राष्ट्रवादी, कर्मयोगी व शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाला बताया। दिवंगत हुए पूर्वजों को याद करने से हमारे बच्चों व युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा मिलती है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने स्व. मोहनलाल लाहौरिया को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें त्याग की प्रतिमूर्ति बताया। गंगवा ने कहा कि अनुशासन का दूसरा नाम स्व. मोहनलाल लाहौरिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेन्द्र पाल ने कहा कि उन्हें भी स्व. मोहनलाल लाहौरिया के साथ सेवा कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित किया और शारीरिक विपरीत परिस्थितियों में भी केशव माध्व धाम द्वारा संचालित काबरैल गौशाला के उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने काबरैल में गौ अनुसंधान केंद्र का काम अपने कंधों पर लिया और उसका पूरा निर्माण अपनी देखरेख में करवाया। इस अवसर पर आलोक अग्रवाल, लाहौरिया परिवार से ट्रस्ट के राजेन्द्र लाल लाहौरिया, महेन्द्र लाल लाहौरिया, सुरेन्द्र लाहौरिया, विरेन्द्र, राजेश, अश्वनी, संजीव, राजीव, विकास लाहौरिया सपत्नीक, हनुमान बंसल, भीम महाजन, भारत विकास परिषद केशव शाखा से आनंदप्रकाश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अमित जैन एडवोकेट, अनिल गोयल, तिलक जैन, कृष्ण बिश्नोई, सुनील वर्मा, प्रवीन पोपली, नरेश सिंगल, दीनदयाल गोरखपुरिया, डॉ. रोशनलाल गोयल, पवन जिंदल, भीमसैन, रवि सैनी, लोकेश असीजा, सतपाल मधु, बृजभूषण जैन, डी.के.भारद्वाज, विकास गोयल, वीरभान बंसल, रोशनलाल गर्ग आदि उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्या के अलावा समस्त स्टॉफ सदस्यों ने हवन में भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर आर.सी.गोयल ने कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों व लोगों का आभार प्रकट किया।
अनेक संस्थाओं से भी जुड़े थे स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया
नगर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया अपने आप में स्वयं एक संस्था थे। वे आजीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे। श्रीकृष्ण गौशाला, गौसंवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र काबरैल के उपाध्यक्ष रहे। सेवा भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ-साथ लाहौरिया एजुकेशन सोसायटी के प्रबंधक निदेशक रहे। शिक्षण संस्थान के नाम पर उनके हाथों से लगाया गया लाहौरिया स्कूल का पौधा आज वट वृक्ष का रुप धारण किए हुए है। स्वर्गवास होने से पूर्व हरियाणा सरकार द्वारा आपातकाल के नायक/जनसेवक सम्मान से लाला मोहनलाल लाहौरिया को अलंकृत किया गया था। अनेक संस्थाओं जैसे सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, भारत विकास परिषद से जुडक़र सेवा का कार्य अपने कंधों पर लिया। वर्तमान में बन रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर हुए विभिन्न आंदोलनों में मुख्य भूमिका निभाते हुए लाखों कार सेवकों का उत्साहवर्धन किया।

Related posts

बिजली—पानी कनैक्शन बना झगड़े का कारण,9घायल

भाजपा सरकार से सरपंच परेशान, मांगे न मानने पर सरपंच देंगे सयुंक्त तौर पर इस्तीफा

अग्रोहा धाम में 19 को 56 भोग व भव्य भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk