हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के कार्यालय में मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में लाला लाजपत राय के जन्म दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद नागोरी गेट स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गई। इस मौके पर दिल्ली से पहुंचे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अनिल कार्गो के सीएमडी एम.पी. शर्मा ने लाला लाजपत राय को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका हिसार से गहरा नाता रहा है। लालाजी ने हिसार बार में प्रेक्टिस की। देश को आजाद कराने में हुए आंदोलनो में उनका भारी योगदान रहा। अनेक जुल्मों को सहते हुए उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये। समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि लाला लाजपत राय बहुत ही क्रांतिकारी व सिद्धांतवादी थे। उनके द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवी गुलजार सिंह काहलो, पार्षद टीनू जैन, पार्षद पिंकी नरेंद्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, समाजसेवी ओमप्रकाश असीजा, पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, स्वर्ण समाज के प्रधान बिट्टू सोनी, राममेहर फौजी, पृथ्वीराज सिंह शर्मा, राममेहर शास्त्री, राजेश भारद्वाज, संतलाल शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, छबीलदास, तेलूराम, सिद्धार्थ गौड़ व समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।