हिसार

यूपीएससी के चेयरमैन ने की आचार्य कार्तिकेय की बुक लॉंच

आचार्य कार्तिकेय की पुस्तक ‘फाइडिंग यूवर्स सेल्फ थ्रो योगा’ का विमोचन

‘समयजक’ हरियाणा का पहला योगा स्कूल जिससे इंटरनेशनल योगा टीचर बन रहे हैं

‘समयजक’ हरियाणा का एकमात्र इंटरनेशनल योगा टीचर का प्रशिक्षण देने वाला योग केंद्र

योग कोर्स के बाद विदेशों में दे सकते हैं योग का प्रशिक्षण

हिसार,
हिसार के ‘समयजक’ योगा स्कूल के संचालक आचार्य कार्तिकेय की पुस्तक ‘फाइडिंग यूवर्स सेल्फ थ्रू योगा’ का विमोचन दिल्ली में यूपीएसएसी के चेयरमैन डॉ. प्रदीप कुमार जोशी ने नई दिल्ली में किया। प्रदीप कुमार जोशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में योगा जैसे विषय पर पुस्तक लिखकर उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर संदीप बाल्याण, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सेंट्रल टीम के मैंबर तथा श्री महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती भी मौजूद रहे। संदीप बाल्याण व स्वामी सहजानंद ने भी कार्तिकेय को बधाई देते हुए कहा कि वे बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। योग न केवल शारीरिक अपितु आत्मिक उन्नति में भी सहायक है।
आचार्य कार्तिकेय ने कहा कि ‘समयजक’ हिसार में प्रदेश में एकमात्र ऐसा योग स्कूल है जो योगा एलायंस से मान्य है जिससे योग का प्रशिक्षण लेने के बाद अंतर्राष्ट्रीय योगा टीचर का दर्जा प्राप्त होता है और देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी योग का प्रशिक्षण देकर युवा अपने करियर को संवार सकते हैं। ‘समयजक’ अंतर्राष्ट्रीय योगा टीचर बनने का बेहतरीन माध्यम है। आज योगा जन-जन की आवश्यकता है। योग की वजह से भारत कोरोना पर काबू पा रहा है। विश्व योग दिवस मनाया जाना योग की सार्थकता को साबित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योग को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए हैं जिससे योग के प्रति जन-जन में जागृति उत्पन्न हुई है। कार्तिकेय ने बताया कि विदेश में जो लोग नौकरी करने जा रहे हैं उनके लिए भी योगा का यह कोर्स बहुत काम आएगा वहां पर अपनी जॉब के साथ योग का प्रशिक्षण देकर अपने करियर को और आगे ले जा सकते हैं। आज यूपीएससी चेयरमैन प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार जोशी ने उनकी पुस्तक का विमोचन किया है इसमें योग के बारे में बारीकी से जानकारी दी है जो योग प्रशिक्षुओं को अत्यंत लाभकारी साबित होगी।

Related posts

35 सवारियों के नियम व बसों की कमी से ग्रामीण परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिवालय जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टककर, 2 गंभीर रुप से घायल

शीघ्र शुरू होंगे शहर में लंबे समय से रूके विकास कार्य : श्योराण