हिसार

आदमपुर में पांच केस आने के बाद विभाग ने करवाया सैनिटाइज

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में बुधवार शाम को पांच कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गलियों को सैनिटाइज करवाया और मरीजों को अग्रोहा धाम में क्वारंटाइन किया है। गौरतलब है कि आदमपुर में बैंगलुरू से लौटी 28 वर्षीय महिला व उसकी 11 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। जवाहर नगर में 62 वर्षीय टेलर व उसकी 60 वर्षीय पत्नी के अलावा गांव सदलपुर के 55 वर्षीय चाय वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो आदमपुर में राज सिनेमा के सामने चाय की दुकान चलाता है। चाय वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। विभाग द्वारा पॉजीटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जल्द सैम्पल लिए जाएंगे।

Related posts

मारुति सुजुकी सुपर कैरी की सेल्स 1 लाख के पार पहुंची

Jeewan Aadhar Editor Desk

कार्यालय में आने की बजाय फोन पर करें संपर्क, किसी से मिलने से पहले हैडवॉश जरूर करें – निगम आयुक्त

गौमाता का हत्यारा बना पॉलीथिन : गाय के पेट से मिला 20 किलोग्राम पॉलीथिन