हिसार,
न्यू ऋषि नगर स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन कर बसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पीले फूलों की वर्षा व भजनों के साथ पूरे उल्लास से भरे संकीर्तन में शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने उपस्थित भक्तों की भीड़ को भाव-विभोर कर दिया।
मंदिर के पुजारी राममेहर के सानिध्य में श्री श्याम संकीर्तन में खाटू श्याम जी के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित सजग के प्रदेशाध्यक्ष लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने की व लाला हरिचंद सेवा सदन खाटू श्यामजी के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक गर्ग विशिष्ट अतिथि रहे। संकीर्तन के आयोजन में जितेंद्र ऐरन, शशांक मित्तल, अनुज ऐरन, राजेश गोयल, साहिल राखा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री श्याम जनता मंडल अध्यक्ष सचिन गर्ग, जय श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष विनोद बंसल, उपाध्यक्ष सुशील मित्तल, सतीश गर्ग प्रमोद बंसल, अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-2 के उपप्रधान विरेन्द्र गुप्ता, सजग के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गर्ग, हरियाणा प्रदेश अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय डालमिया, अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-2 के उपप्रधान विरेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुनीचंद गोयल, राजगुरु मार्केट प्रधान सुशील गोयल, श्री श्याम सेवा परिवार के अध्यक्ष सुरेंद्र बागड़ी, यज्ञ-हवन विश्व कल्याण के सोशल मीडिया प्रभारी विनोद बंसल, श्री श्याम संग सेवा परिवार के तनेजा, पीयूष तनेजा व सचिन शर्मा, अनिल सहित भारी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।