हिसार

शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

हिसार,
पंजाबी कल्याण मंच के तत्वाधान में अमर शहीद मदन लाल ढींगडा की जयंती पर शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक, रेड स्क्वेयर मार्केट में पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई। मंच संचालन इंद्र शर्मा ने किया।
मंच के प्रेस सचिव मदन लाल पपनेजा ने बताया कि प्रधान मुकेश सेठी के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने शहीद मदन लाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मंच के संरक्षक वेद रावल ने शहीद की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला व विभिन्न आंदोलनों में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर चर्चा की। डॉ. कुलवंत जांगड़ा ने बोलते हुए कहा कि शहीद किसी एक कौम के नहीं होते, बल्कि पूरे समाज के होते हैं। शहरवासियों को संयुक्त कमेटी बनाकर हर शहीद की जयंती मिलकर मनानी चाहिए। वक्ताओं ने मंच के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय बीके भारती द्वारा मंच व समाज को उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर आरडी अरोड़ा, इंद्र शर्मा, पतंजलि योग समिति से बलराज मलिक, गोकुल नारंग, अश्वनी नारंग, भारत मेहता, मनोहर मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष ढींगड़ा, राजकुमार सलूजा, डॉक्टर योगेश बिदानी, केपी नारंग, विनोद, ओमप्रकाश असीजा, वेद झंडई, मनोहर लाल नांगरु, हरीश धमीजा, एसडी ठकराल, श्रवण कुमार, सुभाष कुकड़ेजा, भीम महाजन, अमरनाथ बत्रा, अशोक ढींगड़ा, एडवोकेट प्रेम चौधरी, ओपी बजाज, गुरबख्श लाल खुराना व मदनलाल पपनेजा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली जंतर-मंतर तक पैदल यात्रा के लिए पांच को कूच करेंगे हिसार के राजेश हिन्दुस्तानी

मुख्यमंत्री ने इन्हासमेंट पर दिया आश्वासन, किसी से नहीं होगा अन्याय

रजाई पाकर बुजुर्गों की आंखों में छलके आंसू