हिसार

हॉकी मैच में टीम व्हाइट ने ग्रीन टीम को किया पराजित

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एचएयू के गिरी सेंटर में हॉकी मैच का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गिरी सेंटर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दिवस को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एक हॉकी का मैच भी खेला गया। टीम ग्रीन व टीम व्हाइट के बीच खेले गए मैच में टीम व्हाइट की ओर से सोनिया ने बेहतरीन गोल कर टीम को विजेता बनाया। हालांकि टीम ग्रीन के खिलाडिय़ों ने भी अंतिम समय तक संघर्ष किया लेकिन मैच को गंवा दिया।
कार्यक्रम में स्नातकोत्तर अधिष्ठाता एवं कुलपति के ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास व भाइचारे की भावना का विकास होता है। साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए हमें खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। खिलाड़ी की न कोई जाति व धर्म होता है बल्कि वे राष्ट्र की धरोहर होती है। इसलिए हमें खिलाडिय़ों का सम्मान करना चाहिए और उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. बीआर कम्बोज निरंतर विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए सदैव कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। वे खिलाडिय़ों की हरसंभव मदद करने के लिए हरसमय तत्पर हैं। एचएयू के गिरी सेंटर में शूटिंग रेंज की स्थापना इसका एक उदाहरण है। जल्द ही अन्य खेलों को लेकर भी खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, सांई के इंचार्ज हरभजन सिंह, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. जीतराम, डॉ. सुशील लेगा, डॉ. किशोर कुमार, आजाद सिंह मलिक, रणधीर ढाका, सुंदर पाल, इंदू चौधरी, दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

अधिकारी दूषित पेयजल समस्या का 24 घंटे में करें समाधान, वरना होगी कार्रवाई : गौतम सरदाना

किसानों के नाम पर चल रहा कांग्रेस—कामरेड प्रायोजित आंदोलन—ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘इतनी कृपा मैयाजी बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…