हिसार

किसान संगठनों ने एचएयू के समक्ष शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

चौधरी चरण सिंह की फोटो कैलेंडर से हटाने और डा. विनय महला को प्रताडि़त करने का विरोध

हिसार,
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैलेंडर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने और इस मामले को उठाने वाले डा. विनय महला को प्रताडि़त करने के विरोध में किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में एचएयू के चार नंबर गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन नौ किसान क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे जिसमें रीमन नैन, किसान सभा के तहसील प्रधान हनुमान जौहर, बलराज लाडवा, रामफल पूनिया, महाराज कृष्ण पाली, राजीव मलिक, अजय कुमार चमारखेड़ा, मांगेराम गिल व नरेंद्र सहरावत शामिल हैं। इन सभी को शमशेर सिंह नंबरदार, कुलदीप खरड़, सूबे सिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, दयानंद ढुकिया ने माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया।
किसान सभा के जिला प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति के प्रति जिला हिसार में चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाने और डा. विनय महला को प्रताडि़त करने व दूरदराज तबादला करने को लेकर किसानों में भारी रोष है। धरना में संयुक्त किसान मोर्चा, जनवादी महिला समिति, खेत मजदूर यूनियन व विद्यार्थी संगठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। धरना को सतबीर धायल, सूबे सिंहं बूरा, दिलबाग हुड्डा, रणधीर बामल, राजकुमार ठोलेदार, अन्नू सूरा, दयानंद ढुकिया, अजय, धोला जेवरा, नरेश भ्याण, विरेंद्र बामल, सुभाष फौजी, प्रदीप सरसौद व विजय भांभू आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

सावधान आदमपुर! अभी तक मिल चुके है कुल 15 कोराना पॉजिटिव, 2 पॉजिटिव मरीज मिलने पर विभाग ने की स्क्रीनिंग शुरू

अनिल बंसल के बेटे मुकुल बंसल का आकस्मिक निधन, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

कृष्ण कुमार बने एएसआई, थाना प्रबंधक ने दी बधाई