हिसार

किसान विरोध : रैली में महिलाओं ने गीत गाकर जताया रोष

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली देशवाली में किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं द्वारा सोमवार को रैली निकाली गई। रैली में महिलाओं ने गीत गाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली गांव चूली कलां के हनुमान मंदिर से शुरू होकर चूली खुर्द से होती हुई धरनास्थल पर खत्म हुई। रैली में गांव की अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्षता मिंडर बैनीवाल की माता नीलम बैनीवाल ने की। मीना देवी ने कहा कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और हम पंचायत के चुनाव का भी बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर कमलेश, बिमला, सुशीला, सर्मिला, कृष्णा देवी, इन्द्रो, सुमन, सरोज, कांता, सावित्री देवी और शारदा आदि शामिल थी।

Related posts

सडक़ों के निर्माण होने से लोगों ने ली राहत की सांस

रोडवेज कर्मियों ने किया किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं के समर्थन में प्रदर्शन, चक्का जाम की दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज : 27 को प्रदेशभर में होगा प्रदर्शन, चालक हटाए तो उसी समय हो जाएगी हड़ताल