आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली देशवाली में किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं द्वारा सोमवार को रैली निकाली गई। रैली में महिलाओं ने गीत गाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली गांव चूली कलां के हनुमान मंदिर से शुरू होकर चूली खुर्द से होती हुई धरनास्थल पर खत्म हुई। रैली में गांव की अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्षता मिंडर बैनीवाल की माता नीलम बैनीवाल ने की। मीना देवी ने कहा कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और हम पंचायत के चुनाव का भी बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर कमलेश, बिमला, सुशीला, सर्मिला, कृष्णा देवी, इन्द्रो, सुमन, सरोज, कांता, सावित्री देवी और शारदा आदि शामिल थी।