हिसार

विद्यार्थी जीवन में सीखी गई सामाजिक जिम्मेदारियां व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन की पूंजी : कुलपति बीआर कम्बोज

संगठनों ने कुलपति व कुलसचिव से मिलकर जताया आभार

हिसार, ch
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पीएचडी के दाखिलों मेें नेट-जेआरएफ के लिए अनुसूचित जाति के शोधार्थियों के लिए नियमों में संशोधन किए जाने पर डा. भीमरॉव अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया की हिसार इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा का आभार जताया है। छात्र संगठन के सदस्य शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज से उनके कार्यलय में मिले।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य होता है। इस दौरान प्राप्त किया गया कौशल तथा सीखी गई सामाजिक जिम्मेदारियां व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन की पूंजी बनते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे हमेशा खुश व सृजनशील रहें। प्रो. काम्बोज ने विद्यार्थयों को समाज और शिक्षा के बीच सेतु बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सामाजिक समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाते हैं।
संगठन की तरफ से कहा गया है कि नेट-जेआरएफ की पीएचडी दाखिलों में अनुसूचित जाति के शोधार्थियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उनके संगठन ने एक साल पहले रखी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी इस मांग को पूरा किया है। इसके लिए वे विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। कुलपति से मिलने वालों में संगठन के सदस्य गुरमेल सिंह, मनोज अठवाल, लक्षिका सरोहा, सुन्दर, अनिल व सावन कुमार आदि शामिल थे।

Related posts

बाडोपट्टी टोल पर किसान आंदोलन के 191 दिन पूरे, 58 गांवों से बड़ा ​काफिला जल्द जायेगा टिकरी बॉर्डर

रोडवेज कर्मचारियों व बस यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार व विभागीय प्रशासन : राजपाल नैन

हिसार में 123 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, शनिवार को मिले 8 नये मामले