हिसार

विक्रम सिसाय बने हसला जिला प्रधान

बोले, हसला परिवार को दिलाएंगे मजबूती

हिसार,
हसला कार्यकारिणी की बैठक यहां हुई जिसमें जेपी यादव की सेवानिवृति के उपरांत विक्रम सिंह सिसाय को जिला प्रधान नियुक्त किया गया। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला प्रधान ने मौजूद समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्य को मेहनत और ईमानदारी से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वो प्रत्येक सदस्य को साथ जोडक़र हसला परिवार को शिखर तक ले जाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी की ओर से वरिष्ठ उप प्रधान दलबीर पंघाल, विरेन्द्र बेनीवाल, प्राचार्य भगवान दत्त, अनूप जोगी, प्रवीन चुघ, विरेन्द्र बामल तथा जिला कार्यकारणी की ओर से पूर्व जिला प्रधान जेपी यादव, महासचिव रणधीर सैनी, कोषाध्यक्ष ईश्वर शर्मा, हसला ब्लॉक प्रधान सुखबीर बेरवाल, दिनेश शर्मा, राजेश, राजिंदर पूनिया, घीसाराम व मंदरूप आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीवर जाम व वर्षा के कारण सनातन धर्म स्कूल के कम्प्यूटर सेंटर में पानी घुसने से लाखों का नुकसान

आदमपुर : पत्नी के प्रेम संबंध के शक में प्रेमी के बेटे को नहर में फैंकने का आरोप

8 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम