हिसार,
कोरोना महामारी की तीन लहरों के दौरान स्कूली बच्चों की मनोस्थिति पर पड़े विपरीत प्रभाव को दूर करने के साथ-साथ उन्हें अपने जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देने की दिशा में जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के बेहद सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित किए जा रहे फिल्म फेस्टिवल-2022 केतीसरे दिन व्यवस्था का निरीक्षण पहुंची। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों पर पड़े दुष्प्रभावों और नकारात्मक सोच को सकारात्मकता में बदलने के लिए यह प्रयास किया गया है। फिल्म फेस्टिवल-2022 के आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों को देश की आजादी के नायकों तथा भारत के लिए ऐतिहासिक उपब्धियांं दर्ज करने वाले महानुभावों की जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं का पता चलता हैं, जिससे उन्हें कुछ कर गुजरने का हौंसला भी मिलता है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल-2022 के दौरान जब वे बच्चों के साथ संवाद करती हैं, तो उनकी प्रतिक्रियाएं जानकर यह महसूस होता है कि आयोजन का मकसद सार्थक हो रहा है। बच्चों को काफी ज्यादा खुशी मिल रही हैं और वे बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि लगभग पांच हजार बच्चों को फिल्में दिखाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जिस तरह का रिस्पोंस मिल रहा है, उससे अब ये जरूरत महसूस हुई है कि आगामी दिनों में और भी ऐसे आयोजन किए जाएं, ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रतिभागिता का अवसर मिल सके। इसी के दृष्टिगत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को आयोजनों का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।