हिसार

आदमपुर : कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद महिला की मौत

आदमपुर,
कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद ढाणी मोहब्बतपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक महिला की हेल्थ हिस्ट्री खंगाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक,आदमपुर के सीसवाल पीएचसी पर 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दोपहर बाद टीका लगवाया गया। करीब 1 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद शव को अग्रोहा मेडिकल पहुंचा दिया गया जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला पहले से बिमार चल रही थी। वहीं सीएमओ डा.रत्ना भरती ने कहा कि अभी महिला के मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कारणों का पता चल सकेगा।

Related posts

दोस्तों से परेशान युवक ने निगला जहर

श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के बताए नियमों पर चलें समाज : स्वामी राजेन्द्रानंदं

15 दिन बाद होगा टोल प्लाजा का भविष्य तय, जांच टीम सांसद दुष्यंत चौटाला को सौंपेगी रिपोर्ट