हिसार

आदमपुर : कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद महिला की मौत

आदमपुर,
कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद ढाणी मोहब्बतपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक महिला की हेल्थ हिस्ट्री खंगाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक,आदमपुर के सीसवाल पीएचसी पर 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दोपहर बाद टीका लगवाया गया। करीब 1 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद शव को अग्रोहा मेडिकल पहुंचा दिया गया जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला पहले से बिमार चल रही थी। वहीं सीएमओ डा.रत्ना भरती ने कहा कि अभी महिला के मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कारणों का पता चल सकेगा।

Related posts

1057 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फरमान से हजारों कर्मचारियों का रोजगार खतरे में : जयबीर दलाल

कार्यकर्ता परिवार पहचान पत्र योजना के बारे में विशेष अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करें : डॉ. कमल गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में मिले कोरोना पॉजिटिव के 11 नए केस, संख्या 249 पर पहुंची