हिसार

आदमपुर : कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद महिला की मौत

आदमपुर,
कोरोना बचाव का टीका लगवाने के बाद ढाणी मोहब्बतपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक महिला की हेल्थ हिस्ट्री खंगाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक,आदमपुर के सीसवाल पीएचसी पर 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दोपहर बाद टीका लगवाया गया। करीब 1 घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद शव को अग्रोहा मेडिकल पहुंचा दिया गया जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला पहले से बिमार चल रही थी। वहीं सीएमओ डा.रत्ना भरती ने कहा कि अभी महिला के मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कारणों का पता चल सकेगा।

Related posts

गुजवि में वार्षिक पुष्प उत्सव का आयोजन 2 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिविल अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन,170 लोगों ने करवाई अपनी आंखों की जांच

सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग एक साल में 4368 गायों की मृत्यु होना बड़ा दुखदायी : बजरंग गर्ग