हिसार

हरियाणा के वार्षिक बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी : बजरंग गर्ग

बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को रियायतें ना देने से प्रदेश के व्यापारियों में नाराजगी

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा के वार्षिक बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि हर तरफ से आवाज उठने के बावजूद प्रदेश सरकार ने व्यापारी वर्ग को निराश किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को धान व गेहूं पर मार्केट फीस एक प्रतिशत करने, भ्रष्टाचार का अड्डा इस सरकार द्वारा लगाया गया नया ट्रेड को हटाने, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन व बिजली देने के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारियों को 10 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देने की उम्मीद थी मगर वार्षिक बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी प्रकार की छूट नहीं दी। इससे प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपति में नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए ताकि लाखों बेरोजगारों को व्यापार व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिल सके।

Related posts

पुलिस ने अमृतपाल बिश्नोई को काबू कर भेजा जेल

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने शादी को बनाया यादगार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आशा वर्करों ने सिविल हॉस्पिटल में धरना देकर की नारेबाजी