हिसार

माऊंट शिवालिक हाई स्कूल लाडवा में मिला 51 महिलाओं को सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान पर मिला सम्मान

हिसार,
माऊंट शिवालिक हाई स्कूल लाडवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड मुख्य अतिथि थे जबकि विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संयोजिका सुनीता शर्मा, प्रांत संरक्षिका इंदू राव एवं समाजसेवी संजीव गंगवा विशेष अतिथि रूप से उपस्थित रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता व विहिप जिला मंत्री जितेंद्र सोनी ने की। कार्यक्रम का संयोजन शिवालिक शिक्षा समिति के प्रधान मनोज भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम की आयोजक एवं माऊंट शिवालिक हाई स्कूल लाडवा की संचालिका मीनाक्षी मुदगल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डा. प्रतिमा गुप्ता, सीएमओ डा. रत्ना भारती, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर वीना अरोड़ा, एचएयू के उपकुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की धर्मपत्नी संतोष कुमार कम्बोज, सुदेश शर्मा सातरोड, आशा क्वात्रा, सुनीता आर्य, गौसेविका संतोष अग्रवाल, समाजसेविका चेतना कौशिक, समाजसेविका सुरभि प्रणामी, हरियाणवी फिल्म कलाकार संतोष कोकिल, बबीता गौड़, एडवोकेट रीचा शास्त्री, समाज सेविका रीतु मलिक, सुशीला शर्मा, गीतिका शर्मा, रोनी रमन, मोक्ष वृद्धाश्रम से पंकज संधीर, सुदेश चहल पूनिया, लेखा पंवार, पर्वतारोही शिवांगी पाठक, सुनीता शर्मा, वीना वर्मा, एथलीट मीना कुमारी, समाजसेविका सुनीता जैन, समाजसेविका बृजलता, समाजसेविका उषा ठकराल, सुदेश गुप्ता, अर्चना ठकराल, सुनीता तंवर सहित 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

Related posts

भूना शुगर मिल और दुडाराम में जोड़ा कनेक्शन,महापंचायत में किसान बरसे विधायक दुडाराम पर..

एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, अधीक्षक अभियंता ने दिया बातचीत का निमंत्रण

Jeewan Aadhar Editor Desk

पहले रक्तदान—फिर कन्यादान : आदमपुर में एएसआई ने बेटी की शादी में रक्तदान शिविर लगाकर मिशाल कायम की