हिसार

बाबा बालक नाथ के झंडे की 53वीं शोभा यात्रा 13 को

हिसार,
तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर से बाबा बालक नाथ जी के झंडे की 53वीं वार्षिक शोभा यात्रा 13 मार्च रविवार को निकाली जाएगी। मंदिर सेवक राम चरण गुप्ता ने बताया कि भगत संजीव कुमार जी लुधियाना वाले के नेतृत्व में वार्षिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार 13 मार्च को सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा तरसेम नगर से चलकर मिल गेट, जहाजपुल, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, डोगरान मौहल्ला, शांति नगर, लाहोरिया चौक से होती हुई शाम को वापस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के मंदिर में पहुंचने पर भगत संजीव कुमार जी श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि वार्षिक शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है तथा श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को सजाया जा रहा है।

Related posts

एडीसी कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पोजिटिव आने के बाद चौकसी बढ़ाई

सरपंच ने भोडिय़ा बिश्नोइयान में जगाई अलख, सार्थक निकले परिणाम

आदमपुर से 1,300 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना