हिसार

बाबा बालक नाथ के झंडे की 53वीं शोभा यात्रा 13 को

हिसार,
तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर से बाबा बालक नाथ जी के झंडे की 53वीं वार्षिक शोभा यात्रा 13 मार्च रविवार को निकाली जाएगी। मंदिर सेवक राम चरण गुप्ता ने बताया कि भगत संजीव कुमार जी लुधियाना वाले के नेतृत्व में वार्षिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार 13 मार्च को सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा तरसेम नगर से चलकर मिल गेट, जहाजपुल, नागोरी गेट, राजगुरु मार्केट, डोगरान मौहल्ला, शांति नगर, लाहोरिया चौक से होती हुई शाम को वापस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के मंदिर में पहुंचने पर भगत संजीव कुमार जी श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा में हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि वार्षिक शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है तथा श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को सजाया जा रहा है।

Related posts

दलाल अस्पताल में विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरसों खरीद में किसानों से ठगी, कृषि मंत्री के आदेशों को हवा—हवाई कर रहे अधिकारी

वर्थपरपज फाऊंडेशन ने सडक़ों पर सोये लोगों को बांटे गर्म वस्त्र

Jeewan Aadhar Editor Desk