हिसार

श्री राधे कृष्णा बड़ा मंदिर में 10 मार्च से प्रारंभ होगा फाल्गुन महोत्सव : राहुल शर्मा

हिसार,
हर वर्ष की तरह इस बार भी 10 मार्च को श्री राधे कृष्णा बड़ा मंदिर, श्री वृंदावन धाम हिसार में ‘फाल्गुन मोहत्सव’ आयोजित किया जाएगा। फाल्गुन महोत्सव की हिसार वासी और देश-विदेश में रहने वाले श्री ठाकुर जी के भगत बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।
मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि मान्यता के अनुसार फाल्गुन महोत्सव में श्री ठाकुर और किशोरी स्वयं इस महोत्सव में भगतों के संग रास, धमाल, डांडिया और इत्र और रंगों की बौछारों का आनंद लेते हैं। मेहंदी की रस्म से लेकर सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में श्री ठाकुर जी व राधे रानी स्वयं सभी तैयारियों का जायजा लेते हैं और विभिन्न प्रकार के भोगों का खुद आनंद लेते हैं। भोगों में विशेषत: रबड़ी के सकोरे, ठंडाई, कचौरी-सब्जी, ठंडे मीठे दही भल्ले, केसर के पान, पक्के पकवान, गुजिया, भाजी, छप्पन भोग व विभिन्न प्रकार के राज भोग का आनंद उठाया जाता है।
महंत राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विशेषता यह भी है कि इस वर्ष हिसार में श्री ठाकुर जी और राधे रानी का 478 वां प्रकाट्य उत्सव भी मनाया जाएगा और इस बार फाल्गुन महोत्सव में श्री बांकेबिहारी जी व राधे रानी के स्वागत में मंदिर में फूल बंगले लगेंगे। उत्सव स्थल और नगर कीर्तन रथ यात्रा में सुगंधित फूलों का समावेश रहेगा। उन्होंने बताया कि हिसारवासियों के लिए यह बड़ी गर्व की बात की श्री बांके बिहारी व राधे रानी इतने वर्षों से हिसार में विराजमान हैं और हिसारवासियों पर अपनी कृपा बनाए हुए हैं। श्री ठाकुर जी की सेवा में श्री ठाकुर जी के प्रमुख अंग सेवक पं श्रीनिवास, पं. कृष्णस्वरूप व पं शशिकांत रहे हैं। उन्होंने बताया कि फाल्गुन महोत्सव से पहले हिसार से एक भगतों का टोला श्री वृंदावन प्रस्थान करता है और वहां विराजमान श्री बांके बिहारी जी और किशोरी जी को फल, फूल, मिठाई, नारियल आदि से पूजा अर्चना कर निमंत्रण दिया जाता है और महोत्सव की सारी जिम्मेवारी के लिए उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। फाल्गुन महोत्सव 10 मार्च को श्री बांके बिहारी और राधे रानी की मेहंदी की चुंदड़ी लगेगी और भक्तों की मन्नतों के लिए चुंदड़ी पर हाथों की थाप और मंदिर में मेहंदी की रस्म शुरू होंगी, राधे रानी का श्रृंगार और श्री बांकेबिहारी की बांसुरी भी भक्तजन इस दिन चढ़ाते हैं। शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को नगर कीर्तन व रथ यात्रा निकाली जायगी जिसमें सभी भक्त नगर संकीर्तन श्री ठाकुर जी की रथ यात्रा में भाग लेंगे। भक्त ध्वजा/निशान उठाकर यात्रा में भाग लेंगे। श्री ठाकुर जी की रथ यात्रा का रथ भक्तजन अपने हाथों से खींच कर लेकर जाएंगे। यात्रा के रूट के बारे में उन्होंने बताया कि यह यात्रा श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर खजांचीयान बाजार से गांधी चौक, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट राम चाट के सामने से, नागोरी गेट, गीताराम पनवाड़ी के सामने से दिल्ली वाला हलवाई के बाद कटला रामलीला, कटला रामलीला से गुलाब सिंह चौक की तरफ से श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर पर यात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से रात्री 10 बजे तक भजन सत्संग होगा जिस में विख्यात कलाकार व गायक संध्या तोमर दिल्ली से मोहन तनेजा हिसार से, अभिमन्यु सोनी हांसी, मीनू आनंद गुरुग्राम व राजन हांसी से पहुंच कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन भी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महंत राहुल शर्मा, बलराज शर्मा, हंसराज, दीक्षित बंसल, संजीव कुमार, सज्जन सैनी, विकास, दिनेश सैनी, विजय मित्तल, रजत कंसल, मनु सैनी, धैर्य माधव, राघव, नरेंद्र, योगेश, चन्द्रप्रकाश, प्रवीण, सजंय गर्ग, प्रवीन गुप्ता, इंद्रजीत गोगिया, मोहन तनेजा, देवेंद्र सारस्वत, अनिल बत्रा, विनय दिल्लीवान व धीरज आदि मौजूद रहे।

Related posts

भरोसेमंद ही निकला चोर

बस अड्डे परिसर से बाइक चोरी

हांसी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी