हिसार

पुरानी पेंशन सहित कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करे सरकार : विश्वनाथ शर्मा

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय कन्वेंशन क्रांतिमान पार्क में हुई। कन्वेंशन की अध्यक्षता यूनियन के प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने की तथा संचालन प्रांतीय महासचिव नरेंद्र धीमान ने किया। कन्वेंशन में हिसार मण्डल के अंतर्गत आने वाले हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी व जींद जिला के यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया। कन्वेंशन में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 28-29 मार्च की प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों बारे दिशा-निर्देश दिए गए।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा, प्रांतीय महासचिव नरेंद्र धीमान, अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल, प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान मुंशीराम कम्बोज व प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन रजाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। आम जनता से जुड़े विभागों को निजी हाथों में सौंपने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव करके कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया गया है, जिसका संगठन पूर्ण रूप से विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद करके कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित कर दिया है।
जिला सचिव सुशील कुमार खुंडिया ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कर्मचारी फैसले ले रही हे। सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए हुए है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के माध्यम से कर्मचारी सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने और अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर यूनियन के जिला प्रधान सुरेश डाबला, जिला कोषाध्यक्ष विजय भादू, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव देशराज वर्मा, भिवानी जिला प्रधन संजय मिश्रा, सिरसा प्रधान रामकिशन, फतेहाबाद जिला प्रधान शमशेर कुंडू, जींद जिला सचिव हीरामल नरवाल, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर सुरलिया, पूर्व जिला प्रधान सत्यवान बधाना, जितेंद्र भारद्वाज, चंद्रभान शर्मा, बरवाला ब्रांच प्रधान सुशील कुमार, मुकेश कुमार, राजेश व सुरेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

आदमपुर : भाई ने भाई को लोहे की राड व बिंडो से पीटा

हर गौपुत्र में अमर रहेगा तू, ऐसा मतवाला मरता है थोड़ी ………

अधिकारी कर रहे है ग्रामीणों को जागरुक, नाटक—संगीत के माध्यम से लोगों को बताई कल्याणकारी योजनाएं