हिसार

फागण आयो रे चलो श्याम के दवारे….

होली पर बाबा श्याम के भजनों में झूमें श्रद्धालु

मंडी आदमपुर,
आदमपुर की श्रीखाटू धाम सालासर सेवा समिति की ओर से फाल्गुन 62वां सतरंगी उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा गाए गए होली के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें। शुभारंभभगत कर्ण सिंह, सुभाष शर्मा, राकेश चोपड़ा, बबलू बंसल, नरेश गोयल व प्रधान अमित गोयल ने किया। भजन गायक कृष्णा गाबा, मा. राघव व ज्योति गिल ने ‘बाबा श्याम के दरबार मची रे होली, ‘खाटू को श्याम रंगीलों रे, ‘फागण आयो रे चलो श्याम के दवारे…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में शिंगारी देवी ने पहला, सुशील कुमार ने दूसरा, राघव ने तीसरा, नीतू ने चौथा और शुकंतला देवी ने 5वां पुरस्कार चांदी के लॉकेट के रूप प्राप्त किया जबकि मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया। इस मौके पर प्रेम गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, पवन शर्मा, अनुज कुमार, मुकेश खैरमपुरिया, सोनू बरासरी, कपिल शर्मा, नवीन बंसल, दीपक बरासरी, रेणू, कविता, पूनम, रेखा, सीनू, सरोज, मोनिका आदि मौजूद रहे।

Related posts

कल्पना चावला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रखवाले ही निकले चोर— मामला दर्ज

आदमपुर : मंदिर के आगे ताऊ को उतारा और…

पर्यावरण युक्त-पॉलिथीन मुक्त कुंभ के लिए मिशन ग्रीन फाऊंडेशन की टीम 50 हजार कपड़े के थैले लेकर हरिद्वार जाएगी