हिसार

स्कूल में छात्राओं से रूबरू हुए प्रगतिशील किसान राजेश कुमार

हिसार,
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सातरोड़ खास में पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रगतिशील किसान राजेश कुमार बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि कम जमीन होने के बावजूद नई कृषि तकनीक, वैज्ञानिक सोच के साथ खेती से अधिक मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है।
राजेश कुमार ने बताया कि एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी लाखों का मुनाफा देती है। उसके लिए सही बीज, खेत की तैयारी, बीमारियों से बचाव, टपका सिंचाई के साथ-साथ पैकिंग और बाजारीकरण की समझ होना अति आवश्यक है। इसके लिए सरकार किसानों को सब्सिडी तथा प्राकृतिक आपदा से फसल के नुकसान का मुआवजा भी देती है। बालिकाओं ने प्रगतिशील खेती से संबंधित अनेक सवाल भी पूछे। प्राचार्य ताराचंद ने अतिथि वक्त का धन्यवाद किया इस मौके पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, मां की शिकायत रोहित पर मामला दर्ज

उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

बारानी क्षेत्रों की महत्त्वपूर्ण फसल है ग्वार: डॉ. बीडी यादव