हिसार

कुलसचिव ने लिया छात्रावास के विस्तारीकरण कार्य का जायजा

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने छात्रावास नंबर चार के विस्तारीकरण के कार्य का जायजा लिया तथा कार्य के दौरान प्रयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। प्रो. अवनीश वर्मा ने चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए तथा कई आवश्यक सुझाव भी दिए।
प्रो. अवनीश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। आगामी सत्र के शुभारंभ से पूर्व वर्तमान समय में चल रही परियोजनाएं पूरी करवाने के उद्देश्य से कार्य में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। प्रो. अवनीश वर्मा ने विशेषकर विदेशी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में बन रहे ब्लॉक के लिए अतिरिक्त सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से पढऩे आने वाले विद्यार्थियों को उनकी जरूरतों के हिसाब से विश्वविद्यालय प्रशासन सुविधाएं मुहैया करवाएगा। विश्वविद्यालय के प्रति विदेशी विद्यार्थियों का रूझान बढ़ रहा है। प्रो. अवनीश वर्मा ने शॉपिंग कॉम्पलैक्स में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रो. अवनीश वर्मा के साथ कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर तथा उपमंडल अभियंता पीसी झा भी उपस्थित रहे।

Related posts

करोड़ों की लागत से भव्य बनेगा सीसवाल धाम

आदमपुर : 31 कोरोना संक्रमित मरीजों ने फिर बढ़ाया ग्राफ

सरकार एसआईटी गठित करके खरीद अधिकारियों की करवाये जांच-बजरंग दास गर्ग