हिसार

आर्यनगर में हाईवोल्टेज तार टूटने से दर्जनों घरों में भारी नुकसान

11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन में आए फाल्ट से हुआ नुकसान, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

हिसार,
बारिश की वजह से निकटवर्ती गांव आर्यनगर में दर्जनों घरों के ऊपर से गुजर रही 30 साल पुरानी 11 हजार वोल्ट की जर्जर लाइनों की तार एकाएक टूट गई, जिस वजह से कई घरों में बिजली उपकरण जलने से हजारों का आर्थिक नुकसान हो गया है। इस हाई बोल्टेज बिजली फाल्ट से लोगों के घरों में चल रहे एलसीडी, टीवी, फ्रिज,पंखे, एलईडी लाइट आदि कई उपकरण जल गए। घटना की वजह से ग्रामीणों में भय व रोष है। लोगों का कहना है कि आर्थिक नुकसान बहुत ज्यादा हो गया है वहीं जन हानि होते-होते बची है। ग्रामीण बसकोर देवी, मुस्कान, धर्मा, रुलीराम, रामप्रसाद, मानसिंह आदि ग्रामीणों ने इसे कुदरत की मार के साथ बिजली बोर्ड की लापरवाही भी बताया है। इन लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार बजली विभाग को घरों के ऊपर से गुजर रही इस लाइन को हटाने की मांग लि​खित रूप में की हुई है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। लगभग 30 वर्ष पुरानी 11 हजार वोल्ट की इन लाइनों के फिर से टूटने पर कभी भी जनहानि घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि वो अपने घरों में हुए आर्थिक नुकसान के लिए बिजली निगम के खिलाफ शिकायत कर प्रशासन से मुआवजे की मांग करेंगे।

Related posts

देर रात हुआ दर्दनाक हादसा,आग की चपेट में आने से 3 की मौत—4 गंभीर

आदमपुर में गूंजा “कोरोना को दूर भगाएंगे कोविड वैक्सीन लगवाएंगे”

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिरकां हत्याकांड जैसे प्रकरण समाज के भाईचारे के लिए खतरनाक : नरेश गौतम

Jeewan Aadhar Editor Desk