हिसार

बस स्टेंड से ऋषि नगर श्मशान घाट सडक़ निर्माण कार्य का मेयर ने किया शुभारंभ

किसी भी वार्ड में नहीं रहेंगी कच्ची सडक़ें : मेयर गौतम सरदाना

हिसार,
वार्ड 1 में 44 लाख 43 हजार रूपये से बस स्टेंड से विश्वकर्मा धर्मशाला तक श्मशान घाट को जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। महापौर गौतम सरदाना ने बस स्टेंड से ऋषि नगर श्मशान घाट सडक़ निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर पार्षद टीनू जैन, एक्सईएन जयबीर डूडी, जेई मंदीप कुमार, धर्मपाल शर्मा, भूप सोनी, ओमप्रकाश मलिक, जगदीश गोदारा, मनोज तनेजा, आत्म छाबड़ा, पंकज व बिटू टूटेजा आदि मौजूद थे।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि आज सडक़ शुभारंभ स्थानीय लोगों द्वारा नारियल फोडक़र किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 1 की सभी सडक़ें अच्छी होगी व जिन वार्डों में कच्ची सडक़े हैं, उन सडक़ों को जल्द से जल्द बनाया जाएगा।
पार्षद टीनू जैन ने कहा कि इस सडक़ को बनाने की मांग काफी समय से थी जो अब पूरी हो गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना का आभार जताया। बस स्टेंड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश मलिक ने कहा कि यह सडक़ ऋषि नगर श्मशान भूमि को जाती है, इस सडक़ से रोज हजारो लोगों का आना जाना है। अब यह सडक़ बनने के बाद आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।

Related posts

श्याम मंदिर में भजन गायकों ने किया बाबा का गुणगान, झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार बनेगा सिलेंडर फ्री सिटी, वाहनों के लिए खुलेंगे 46 सीएनजी फिलिंग स्टेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर के अनेक वरिष्ठजन व अधिवक्ता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल