हिसार

अग्रोहा धाम में 13 को होगा भव्य होली मिलन समारोह का कार्यक्रम होगा : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में लगभग 14 करोड रुपए की लागत से सौंदर्य करण करवाया गया

हिसार,
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 13 मार्च को दोपहर तीन बजे होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारी व अग्रोहा का विकास कराने पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 13 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह होगा। इसमें भगवान श्री कृष्ण जी की रासलीला, श्री राधाकृष्ण जी, भगवान शिव पार्वती, बाबा हनुमान जी, भगवान श्री कृष्ण सुदामा आदि की सुंदर सुंदर झांकियां व राजस्थान के कलाकारों द्वारा चक्रधारी, मोमबत्ती नित्य व आग के गोले आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। इसमें भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग 14 करोड रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सौंदर्यकरण करवाया गया है जिसमें 250 कमरों का सौंदर्यकरण व रामेश्वर धाम का विकास कार्य करवाया जा रहा है, 28 कमरे व दो हाल का सौंदर्यकरण करवाया गया है। इसके साथ ही बैठक करने के लिए लगभग 500 व्यक्तियों की लॉबी बनी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो और सरकार की तरफ नई-नई योजना अग्रोहा में आए, इसके लिए हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। इसके तहत अग्रोहा में रिहायशी सेक्टर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रीयल जोन, आईटीआई बनाने, अग्रोहा को उप तहसील बनाने आदि पर बातचीत चल रही है। अग्रोहा में विकास होने से आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Related posts

हकृवि के गृह विज्ञान महाविद्यालय को एनआइआरएफ रैंकिंग में हरियाणा में प्रथम व देशभर में 49वां स्थान मिला

कोहली के संस्कृति मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को मेडिकल टूल किट वितरित

एचएयू स्थित एबिक में स्टार्टअप्स के लिए प्रथम आइडिया इन्वेस्टर मीट 4 को