भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शहर की गलियां हुई भक्तिमय
हिसार,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ठाकुर जी के आनंद उत्सव व 478वें प्रकाट्य उत्सव एवं ‘फागुन महोत्सव’ पर श्री बांके बिहारी के भक्तों, नगर के श्रद्धालुओं व श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर के सेवादारों ने नगर कीर्तन व रथ यात्रा का आयोजन किया। श्री राधेकृष्ण मंदिर के महंत राहुल शर्मा की देखरेख में रथ यात्रा को भक्तजन अपने हाथों से खींचते हुए खजांचियान बाजार में स्थित मंदिर से चल कर गाध्ंाी चौक आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, कटला चौक, गुलाब सिंह चौक से होते हए व सुंदर भजनों ‘नी मैं नचना श्याम दे नाल आज मैंनू नच लैण दे’, ‘राधे, राधे, राधे कहने से’, ‘कितना प्यारा है श्रृंगार तेरी नजर लेऊं उतार, कितना प्यारा है’, ‘राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण राधे कृष्ण’, ‘सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया’ आदि पर श्रद्धालु रथ यात्रा के आगे-आगे भक्ति में झूमते रहे। शाम को मंदिर पहुंचने पर श्रद्धा से सराबोर श्रद्धालु जम कर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे और फूलों की वर्षा की। इस यात्रा का नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया व श्रद्धालुओं के अनेक प्रकार के मिष्ठानों व फल इत्यादि के प्रसाद की व्यवस्था की। रथ यात्रा के समापन अवसर पर ठाकुर जी पावन आरती का आनंद उठाया।
महंत राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी श्री ठाकुर जी के फाल्गुन महोत्सव में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक भजन सत्संग होगा जिस में विख्यात कलाकार व गायक संध्या तौमर दिल्ली से मोहन तनेजा हिसार से से, अभिमन्यु सोनी हांसी से, आकाश भाई दिल्ली से व जीतू माली गुरुग्राम से पहुंच कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस के अलावा विशाल भण्डारे का आयोजन रहेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से महंत राहुल शर्मा व संदीप, सुरेश कुमार, विनय दिल्लीवान, धीरज, संजीव कुमार, सज्जन सैनी, रजत कंसल, दिनेश सैनी, जतिन रोहिला, पंकज भारद्वाज, चंद्रभान घी वाले, संजय कुमार, प्रदीप गुप्ता, नरेश गुप्ता, योगेश बंसल, हंसराज यादव, अनिल गेरा, राजेश सिंगल, राघव, माधव, बलराज शर्मा, धीरज, किशोर पाहुजा सहित मंदिर के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहकर सेवाएं देंगे।