इंडिया के पहले ग्रैंड बिग ब्राइडल कॉम्पीटिशन हरियाणा ब्यूटी क्वीन सीजन 2022 का हुआ आयोजन
हिसार,
इंडिया के पहले ग्रैंड बिग ब्राइडल कॉम्पीटिशन हरियाणा ब्यूटी क्वीन सीजन 2022 का हिसार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिया थापर ने किया। कम्पीटिशन के फाइनल राउंड में 12 प्रतिभागी पहुंची। कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय सेहरा मुख्य अतिथि थे वहीं दिल्ली के अतुल चौहान और हिसार के अमन यादव कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक जिया थापर ने बताया कि उनका यह आयोजन भारत में पहला बड़ा कार्यक्रम है। इसमें विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया, वहीं द्वितीय को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिसार की डिंपल जाखल विजेता रही तथा गुलस्ता कुरैशी उपविजेता रही। अन्य प्रतिभागियों में पम्मी करनाल, पिंकी फतेहाबाद, सीमा सैनी कैथल, स्नेहा हिसार, कविता हिसार, गीता रानी चरखी दादरी, शबाना शाह चरखी दादरी, कोयना हिसार, खुशी कलायत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में 12 सदस्य शामिल थे, जिनमें हिसार से भावना, रितू खट्टर व ज्योति सपरा, नीना कुमारी उकलाना, दीपिका भटेजा टोहाना, रेनू मंगला जींद, स्वर्णा सरदाना फतेहाबाद, स्वाति चौहान गन्नौर, पेमल काम्बोज सिरसा तथा पूनम व नीलम आहूजा बुडलाडा पंजाब शामिल रही।
जिया थापर ने कहा कि उनको हिसार की जनता से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है, जिसके चलते इस आयोजन में हिसार के करीब 300-350 लोगों ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय सेहरा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार से आयोजनों से महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाएं अपने घरेलू कार्य में ही लगी रहती हैं, जिसके कारण उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। इसलिए महिलाओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।