कुलपति व कुलसचिव ने दी उपलब्धि पर बधाई
हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की हैंडबाल टीम पुरुष ने नॉर्थ जॉन इंटर यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन किया है। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में चल रही इस प्रतियोगिता में टीम ने अपने बेहतर प्रदर्शन के बल पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में क्वालिफाई कर लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि नॉर्थ जॉन इंटर यूनिवर्सिटी के पहले मुकाबले में गुजविप्रौवि हिसार की टीम ने कुमायुं विश्वविद्यालय नेनीताल को 31-23 से हराया। दूसरे मुकाबले में सीएचएसएस मेरठ की टीम को गुजविप्रौवि हिसार की टीम ने 31-20 से हराया। तीसरे मुकाबले में गुजविप्रौवि हिसार की टीम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से 27-23 से जीत हासिल की तथा चौथे मुकाबले में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ को 28-21 से हराकर अपने पूल बी के चार मैच लगातार जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह विश्वविद्यालय की हैंडबाल टीम का आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। खेल निदेशक डा. लूथरा ने बताया कि 25 मार्च सेकालीकट युनिवर्सिटी केरल में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की टीम देश के श्रेष्ठ 16 विश्वविद्यालयों की हिस्सा होगी। इस टीम के कोच कृष्ण पूनिया हैं।