हिसार

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ’आंखों का काजल’ की शूटिंग हुई

हिसार,
तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘आंखों का काजल’ की शूटिंग सम्पन्न हुई। इस गाने के डायरेक्टर कृष्ण जांगड़ा, गायक नैन्सी चौधरी, एक्टर योगेश एवं एक्ट्रेस दिव्या जागीर है। इस गाने में संगीत टोनी मोदीनगर ने दिया है। इस गाने के लेखक राठीजी व कम्पोजर सोनू चौधरी हैं। उपरोक्त सभी टीम सदस्य विद्यापीठ पहुंचे और गाने की शूटिंग की। इन सभी का विद्यापीठ पहुंचने पर विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, एडमिशन इंचार्ज महाबीर, राजेन्द्र पूनिया, राजीव, संजय सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आने वाले समय में उपरोक्त गाने को यू-टयूब, सिटी केबल के सभी लोकल चैनल्स व अन्य सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल, मेजर धर्मेश दलाल, डा. सुनील शर्मा, कमाण्डेट वजीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने इस गाने के सफल होने की कामना की।

Related posts

31 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

गांव आदमपुर में उठी अलग पंचायत की मांग, बड़ा गांव होने के कारण नहीं हो पाता समान रुप से विकास

31 हजार 150 रुपए के साथ जुआं खेलते 6 गिरफ्तार