हिसार

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ’आंखों का काजल’ की शूटिंग हुई

हिसार,
तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘आंखों का काजल’ की शूटिंग सम्पन्न हुई। इस गाने के डायरेक्टर कृष्ण जांगड़ा, गायक नैन्सी चौधरी, एक्टर योगेश एवं एक्ट्रेस दिव्या जागीर है। इस गाने में संगीत टोनी मोदीनगर ने दिया है। इस गाने के लेखक राठीजी व कम्पोजर सोनू चौधरी हैं। उपरोक्त सभी टीम सदस्य विद्यापीठ पहुंचे और गाने की शूटिंग की। इन सभी का विद्यापीठ पहुंचने पर विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, एडमिशन इंचार्ज महाबीर, राजेन्द्र पूनिया, राजीव, संजय सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आने वाले समय में उपरोक्त गाने को यू-टयूब, सिटी केबल के सभी लोकल चैनल्स व अन्य सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल, मेजर धर्मेश दलाल, डा. सुनील शर्मा, कमाण्डेट वजीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने इस गाने के सफल होने की कामना की।

Related posts

अध्ययन से ज्ञान ही नहीं, मन भी होता एकाग्र : युगप्रधान आचार्य महाश्रमण

हिसार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 325 पर, नेवी के जवान सहित 5 मिले पॉजिटिव

आदमपुर व जवाहर नगर मेें पुलिस ने लगाए नाके

Jeewan Aadhar Editor Desk