हिसार

शुभचिंतकों की शुभकामनाओं के कारण स्वस्थ व सुखी जीवन जी रहा हूं : अनिल विज

हिसार,
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. योगेश बिदानी के आवास पर हवन-यज्ञ आयोजित करके गृहमंत्री अनिल विज की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंत्री विज ने आचार्य सूर्यदेव को फोन पर संदेश दिया कि कि ‘आप सब लोगों की शुभकामनाओं के कारण मैं स्वस्थ व सुखी जीवन जी रहा हूं, आप सबको भी मेरा आशीर्वाद व हार्दिक शुभकामनाएं।’ डॉ. वैभव बिदानी व धर्मपत्नी नेहा बिदानी, श्रीमती प्रीति बिदानी धर्मपत्नी डॉ. योगेश बिदानी यज्ञ के यजमान थे। इस अवसर पर राकेश आर्य, नवीन सरदाना, ओकांर गुप्ता, विजेन्द्र आर्य तथा उनैसा बिदानी ने भी अनिल विज की दीर्घायु व सुखी जीवन की प्रार्थना की।

Related posts

हरियाणा की अनाज मंडियों में ऐतिहासिक रही हड़ताल : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, मंगलवार को फिर 1 युवक मिला सं​क्रमित

मिस्त्रियों ने किया डिवाइडर बनाने का विरोध, पालिका अध्यक्ष से मिले