हिसार

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

उपायुक्त ने अधिकारियों को अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को शहर में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में नगर योजनाकार विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्रों एवं कंट्रोल एरिया में अवैध निर्माण कार्यों को लेकर जिला नगर योजनाकार जेपी खासा को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्य नही होना चाहिए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली कनेक्शन देते समय सभी नियमों की जांच करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र लांबा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विशाल, उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

करीब 10 लाख की 5 किलोग्राम अफीम सहित 5 लोग गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कैंट मार्केट के दुकानदारों ने दोहराई सर्विस रोड बनाने की मांग

स्कूल खोलने पर शिक्षा मंत्री बोले—हमें नहीं कोई दिक्कत,स्कूल खोलने को तैयार

Jeewan Aadhar Editor Desk