आदमपुर (अग्रवाल)
मित्तल मार्कीट में गुरुवार रात को एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर आग बुझाने पहुंची अग्निशमन विभाग के फायरमैन नरसिंह को करंट का झटका लगा। साथी कर्मियों ने तुरंत पानी बंद किया तो फायरमैन का बचाव हुआ और बड़ा हादसा टल गया।
दुकान मालिक हनुमान ने बताया कि पौने 8 बजे वह अपने आफिस को सही कर घर गया था। करीब 1 घंटे बाद पड़ोसियों ने सूचना दी की दुकान में आग लगी है। सूचना पर पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के चालक अश्विनी, फायरमैन रामसिंह और नरसिंह ने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन अर्थिंग के चलते फायरमैन नरसिंह को करंट लग गया। आग बुझाते समय कुछ बोल न पाने के चलते साथी कर्मी ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए पानी का नल बंद किया।
साथियों ने नरसी को संभाला और दुकानदारों ने पानी पिलाया। अगर समय पर नल न बंद किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिजली विभाग को सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर आदमपुर की सप्लाई काटी गई। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने दुकान की लाइन की सभी तारें काट दी। दुकान मालिक हनुमान ने बताया कि कार्यालय में रखा लैपटॉप, कम्प्यूटर, मेज, कुर्सी व अन्य कागजात आग की भेंट चढ़ गए।