हिसार

आदमपुर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,आग बुझाते समय फायरमैन को लगा करंट

आदमपुर (अग्रवाल)
मित्तल मार्कीट में गुरुवार रात को एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर आग बुझाने पहुंची अग्निशमन विभाग के फायरमैन नरसिंह को करंट का झटका लगा। साथी कर्मियों ने तुरंत पानी बंद किया तो फायरमैन का बचाव हुआ और बड़ा हादसा टल गया।
दुकान मालिक हनुमान ने बताया कि पौने 8 बजे वह अपने आफिस को सही कर घर गया था। करीब 1 घंटे बाद पड़ोसियों ने सूचना दी की दुकान में आग लगी है। सूचना पर पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के चालक अश्विनी, फायरमैन रामसिंह और नरसिंह ने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन अर्थिंग के चलते फायरमैन नरसिंह को करंट लग गया। आग बुझाते समय कुछ बोल न पाने के चलते साथी कर्मी ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए पानी का नल बंद किया।
साथियों ने नरसी को संभाला और दुकानदारों ने पानी पिलाया। अगर समय पर नल न बंद किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिजली विभाग को सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर आदमपुर की सप्लाई काटी गई। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने दुकान की लाइन की सभी तारें काट दी। दुकान मालिक हनुमान ने बताया कि कार्यालय में रखा लैपटॉप, कम्प्यूटर, मेज, कुर्सी व अन्य कागजात आग की भेंट चढ़ गए।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने किया कमलेश भारतीय के कथा संग्रह का विमोचन

बनभौरी माता मन्दिर अधिग्रहण निर्णय वापिस नहीं हुआ तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन-अचला शर्मा

सिरदर्द से लेकर कैंसर तक की दवा पर 50 प्रतिशत की छूट, जनसेवा मेडिकल हॉल आज से आया अस्तित्व में